जयपुर (विश्व परिवार)। दिगम्बर जैन युवा एवं महिला संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की प्रदेश कमेटी के द्वि वार्षिक चुनाव भट्टारक जी की नसियां के बडजात्या सभागार में सम्पन्न हुए।
राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की आयोजित साधारण सभा में सर्व सम्मति से प्रदीप जैन को पुनः प्रदेश अध्यक्ष एवं विनोद जैन कोटखावदा को प्रदेश महामंत्री चुना गया।
मनीष बैद एवं अनिल छाबडा ने दोनो के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर पूरे सदन ने तालियां बजा कर सर्व सम्मति से दोनो का समर्थन किया।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए राकेश गोधा, मनीष बैद एवं अनिल छाबडा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सी एस जैन, यशकमल अजमेरा उपाध्यक्ष, विनोद जैन कोटखावदा प्रदेश महामंत्री, रवि प्रकाश जैन, महेश बाकलीवाल एवं सौरभ जैन मंत्री तथा सीए दिनेश जैन को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की कोर कमेटी,जयपुर जिला कमेटी, सम्भाग एवं जोन पदाधिकारी एवं विशिष्ट सदस्य शामिल हुए।
श्री जैन के मुताबिक वर्तमान में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की जयपुर जिला कमेटी के अतिरिक्त जयपुर में 5 सम्भाग एवं 15 जोन कार्यरत हैं।
प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि शीघ्र ही पूरे प्रदेश में सभी जिलों में जिला शाखाएं एवं तहसील स्तर की शाखाओं का गठन किया जाएगा।
इससे पूर्व विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र से सभा का शुभारंभ किया गया।
स्वागत उदबोधन के बाद चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई।
जिला अध्यक्ष संजय पाण्डया एवं जिला महामंत्री सुभाष बज ने सभी का आभार व्यक्त किया।