रायपुर (विश्व परिवार)। राजस्थानी प्रजापति समाज द्वारा 14 जनवरी 2025 को रियाज ग्राउंड सेरीखेड़ी अकादमी में ” राजस्थानी प्रजापति प्रीमियम लीग 2025″ का आगाज किया जा रहा है जिसमे समाज के युवाओ द्वारा 6 टीम बनाई गयी है जो की, प्रजापति यूनिकॉर्न, प्रजापति किंग्स, प्रजापति ईगल, प्रजापति टाइटन्स, प्रजापति पैन्थर्स, प्रजापति रॉयल्स के नाम से है और 80 से अधिक समाज के युवा इस खेल में भाग ले रहे हैं प्रजापति समाज के ही 7 प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान इसमें अपनी टीम के स्पोंसर बने है।
युवाओं मे जोश और परस्पर सहयोग के भाव से सीरिज कराई जा रही है विजेता टीम को 11000/- का नगद पुरस्कार एवं अन्य कई उपहार ट्राफी विजेता का भी आयोजन किया गया है, प्रीमियर लीग का आयोजन मुख्य रूप से अनूप प्रजापति, हितेश प्रजापति, मुकेश प्रजापति एवं श्री लक्ष्मी नारायण जी द्वारा सर्व समाज को एकजुट कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।