रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। इसी बीच डिप्टी सीएम विजय शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू राजिम कुंभ कल्प के समापन में शामिल होने पहुंचे। इस अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने त्रिवेणी संगम में शाही स्नान कर धर्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने पूज्य संतों के सान्निध्य में स्नान का सौभाग्य प्राप्त किया और राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।