डोंगरगांव (विश्व परिवार)। नगर के प्रतिष्ठित कवि, समाजसेवी, शिक्षाविद व हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक रमेश जैन राही को उनके साहित्यिक योगदान एवं सामाजिक कार्यों के लिए मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड तथा मैजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी फरीदाबाद दिल्ली द्वारा आनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड (मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया है । लाइव सम्मान समारोह 18 जनवरी 2025 को फरीदाबाद दिल्ली में आयोजित है ।
उल्लेखनीय है कि मैजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी फरीदाबाद दिल्ली द्वारा यह अवार्ड साहित्य तथा समाजसेवा के क्षेत्र में असाधारण कार्य के लिए दिया जाता है । रमेश राही अनेक साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े रहकर अनवरत साहित्य सृजन कर रहे हैं । उनके प्रकाशित काव्य संग्रह “ज़िन्दगी मुस्कुराती रहे” को भी बड़ी सराहना मिली थी । द्वितीय काव्य संग्रह भी शीघ्र प्रकाशित होने जा रहा है । श्री राही की इस उपलब्धि से उत्साहित उनके मित्रों, साहित्यकारों, शिक्षाविदों व सामाजिकजनों ने उन्हें बधाई दी है ।