रायपुर(विश्व परिवार)l शहीदी सप्ताह में गुरु गोबिंद सिंह जी का पूरा परिवार बिछड़ गया था और धर्म न बदले के कारण मुगल शासक वजीर खान द्वारा किए गए जुल्मों से उनकी माता गुजरी जी और चार साहिबजादों की शहादत हुई थी l
22.12.2024 को रामगढ़िया सेवक सभा (महिला विंग) के द्वारा उनकी याद में सुखमणि साहिब का पाठ किया और 5 से 21 साल तक के बच्चें बच्चियों के लिए गुरमुखी लिखना, दस्तार/ दुमाला सजना और स्पीच/कविता प्रतियोगिताएं टाटीबंध में स्थित महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया भवन में आयोजन किया एवं विजेताओं को कैश प्राइज और आए हुए छोटे बड़े सभी बच्चों को उपहार दिया गया और 31.12.2024 को कोटा की एक बस्ती में समाज के द्वारा एकत्रित किए गए गर्म कपड़ें बाटें।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा, मंजीत सिंह पनेसर, सुरेंद्र सिंह हंसपाल, रंजीत सिंह पनेसर,तेजपाल सिंह, ओंकार सिंह, ख़लविंदर सिंह, निर्मल सिंह सग्गू और महिला विंग से BODs हरशरण कौर, बलविंदर कौर, कुलदीप विरदी, साथ अध्यक्ष प्रदीप कौर, अंशु राणा,नीतू भुई, कवलजीत कौर (सोनू), सिमरन कौर, जीत कौर, मंजू भामरा, रूबल रिहल और समाज के सदस्य उपस्थित थे।