Home प्रयागराज महाकुंभ के लिए रामपुर विधायक ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर...

महाकुंभ के लिए रामपुर विधायक ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

24
0

रामपुर (विश्व परिवार)। 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो चुका है। त्रिवेणी में रोजाना भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब 24 जनवरी से दूसरा चरण शुरू हो रहा है। जिसमें भक्तों की संख्या बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रहा है। जिसको देखते मुरादाबाद मंडल से बसों को मांगा गया था, जिसका कारण यह है कि 24 जनवरी को मौनी अमावस्या है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग स्नान करते हैं। रामपुर से धीरे-धीरे करके 57 बसों को महाकुंभ के लिए भेजा जाना है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आ सके।
दो बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इसी कड़ी में महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने रामपुर डिपो से दो बसों को हरी झंडी दिखाकर महाकुंभ के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन बसों का संचालन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। प्रयागराज में पवित्र महाकुंभ चल रहा है। जहां प्रतिदिन देश-विदेश से करोड़ों श्रृद्धालु पहुंचे रहे हैं।
महाकुंभ के लिए रवाना होंगी 57 बसें
महाकुंभ के लिए कुल 57 बसें निर्धारित की गई हैं, जिनमें से मंगलवार को दो बसों ने अपनी सेवा शुरू कर दी है। शेष बसें 24 जनवरी तक सेवा में लगाई जाएंगी। जिनमें से पांच बसें बुधवार, दस बसें गुरूवार और 15 बसें शुक्रवार को भेजी जाएंगी। शेष 25 बसें 24 जनवरी को रवाना होंगी। परिवहन निगम की यह पहल न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगी बल्कि, महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here