Home भिलाई निगम भिलाई के प्रत्येक जोन में सोमवार को राशन कार्ड वितरण शिविर

निगम भिलाई के प्रत्येक जोन में सोमवार को राशन कार्ड वितरण शिविर

23
0

भिलाई नगर(विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई के सभी जोन कार्यालय अंतर्गत 172 राशन दुकान (कापरेटिव) संचालित हो रहे है। जहां भिलाई क्षेत्र के नागरिक अपना राशन कार्ड ले जाकर राशन प्राप्त करते है। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर निगम के सभी जोन कार्यालय अंतर्गत पीडीएफ नवीन राशन कार्ड वितरण के लिए शिविर लगाया जा रहा है। नागरिक सुबह 11 बजे से साम 4 बजे तक शिविर स्थल पर जाकर अपना पीडीएफ नवीन राशन कार्ड प्राप्त कर सकते है।
नगर निगम भिलाई क्षेत्र लगभग 600 से अधिक राशन कार्डधारी अपना राशन कार्ड बनवा कर विदेश चले गए हैं। उन्हें भी राशन कार्ड नवीनीकरण करवाना है। राशन कार्डधारी 1.12.2024 से 28.02.2025 तक अपना राशन कार्ड नवीनीकरण करा सकते है। लगभग 40000 राशन कार्डधारियो का राशन कार्ड पुराना है। जो अभी तक अपना राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं कराए है। वो भी शिविर स्थल पर जाकर अपना राशन कार्ड नवीनीकरण जल्द से जल्द करा लें। राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं होने से नागरिको को राशन प्राप्त होने में परेशानी होगी। एक बार राशन कार्ड नवीनीकरण हो जाएगा तो किसी भी कोऑपरेटिव राशन दुकान से राशन ले सकते हैं। सभी जोन कार्यालय में फूड अधिकारी की नियुक्ति है, जिनकी नागरिको की सुविधा के लिए डयूटी लगाई गई है।
जोन क्रमांक-01 नेहरू नगर एवं जोन क्रमांक-02 वैशाली नगर में चंद्रभान बद्येल व कविता ठाकुर को दायित्व सौंपा गया है। वही जोन क्रमाक-03 मदर टेरेसा नगर एवं जोन क्रमांक-04 शिवाजी खुर्सीपार में आयुतोष चंद्राकर, तथा जोन क्रमांक-05 में वसुधा गुप्ता की डयूटी लगाई गई है। नागरिक फूड अधिकारी से संपर्क कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। बैठक के दौरान प्रोगामर दीप्ति साहू , स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, रीता चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here