Home भिलाई प्लास्टिक पर खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले व्यापारियो से 18400 रूपये की...

प्लास्टिक पर खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले व्यापारियो से 18400 रूपये की वसूली

21
0

भिलाई(विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01, 02 03, 04 अंतर्गत सिंगलयूज प्लास्टिक रखने एवं सोर्स सेग्रीगेशन पृथक कर गीला सूखा कचरा नहीं देने वाले व्यवसायियों पर अभियान चलाया गया। जोन के स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार अलग-अलग जोन क्षेत्रों का भ्रमण कर रही है। वहां जो भी व्यापारी खादय सामग्री विक्रय कर रहे है या ठेला, खुमचा, टिन शेड लगाकर व्यापार कर रहे उनके पास जाकर जांच कर रही है। जो भी व्यापारी सिगलयूज प्लास्टिक में खादय पदार्थ का विक्रय कर रहे है और गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कर नहीं दे रहे है उन व्यापारियो पर चालानी कार्यवाही कर समझाइस दी जा रही है।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी जोन आयुक्त को निर्देश दिए है कि जो भी व्यापारी सिंगलयूज प्लास्टिक में खादय सामग्री विक्रय कर रहे है या व्यवसाय परिसर, फल ठेला के आस-पास गंदगी फैला रहे है या फिर गीला एवं सूखा कचरे को अलग-अलग डस्ट बिन में नही डाल रहे है। उनके पास जाकर कार्यवाही कर उनसे चालानी कार्यवाही की जाए। इन व्यापारियो से की गई चालानी कार्यवाही, सत्यम बेकरी एवं कैफे से 1000, हरिओम पेन्टस से 1000, जायका बेकरी 2000, वेज रेस्टोरेंट से 1000 एवं उत्पल दुकान से 500, लक्ष्मीकांत जनरल स्टोर्स से 1000, हटकेवाड़ा से 2000, जैन बिजली से 600, महालक्ष्मी मेस होटल 3000, जेके फोटोकापियर 500, इंदौरी पोहा सेंटर 1000, अरिहंत अनाज भंडार 500, अपोलो फार्मेसी 800, बालाजी लेडिस मेचिंग सेंटर 200, सांई डिजिटल 1000, होम मोबाईल 500 की वसूली की गई। साथ ही जोन क्रमांक 03 अंतर्गत वार्ड क्रं. 37 नंदिनी रोड के व्यापारियो से 1800 रूपये चलानी कार्यवाही कर 18400 रूपये का दाण्डिक शुल्क वसूला गया।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, ने सभी व्यवसाईयों एवं ग्राहकों से अनुरोध किया है कि सिंगलयुज प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। सब जानते हैं कि यह पर्यावरण के लिए, शरीर के लिए, जानवरों के लिए, बहुत ही हानिकारक है। फिर भी सब नहीं मानते हैं। वह दिन अच्छा था जब हम हम अपने घर से थैला लेकर जाते थे, समान लेकर आते थे, तो सबके लिए अच्छा था। पर्यावरण को बचाना है तो वही प्रक्रिया अपनाना होगा।
कार्यवाही के दौरान जोन प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, वीरेंद्र बंजारे, हेमंत माझी, जोन स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, अंजनी सिंह, संतोष यादव, चूड़मणि यादव, संतोष हरमुख आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here