Redmi 13 5G :(विश्व परिवार) | Xiaomi ने अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Redmi 13 5G लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.79 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले है, जोकि 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है, साथ ही 8GB रैम है, जिसे 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। फोन में 108MP का मेन रियर कैमरा (Redmi 13 5G camera) है।
Redmi 13 5G को ब्लैक डायमंड, हवाईयन ब्लू और मूनस्टोन सिल्वर कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसकी कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल के लिए 15,499 रुपये है। फोन को (Redmi 13 5G sale offers) Amazon.in, mi.com और शाओमी रिटेल से 12 जुलाई से लिया जा सकेगा। यूजर्स एक हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट व ईएमआई भी पा सकते हैं।
Redmi 13 5G specifications
- Redmi 13 5G में 6.79 इंच FHD+ (2460 x 1080 पिक्सल्स) FHD+ LCD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 91% और पीक ब्राइटनैस 550 निट्स है। फोन के डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है।
- Redmi 13 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE प्रोसेसर है। साथ ही एड्रिनो 613 GPU भी मिलता है। रैम 8 जीबी तक है। इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते है।
- Redmi 13 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर रन करना है, जिस पर हाइपर ओएस की लेयर है। 108 एमपी का मेन रियर कैमरा है। साथ में 2 एमपी का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
- फोन में 5030 एमएएच की बैटरी है, जोकि 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, 3.5mm का ऑडियो जैक और बॉटम फायरिंग लाउडस्पीकर इस फोन में दिए गए हैं।