Home रायपुर विश्व सर्प दिवस 16 जुलाई 2024 के अवसर पर पिकटोरियल पोस्टकार्ड एवं...

विश्व सर्प दिवस 16 जुलाई 2024 के अवसर पर पिकटोरियल पोस्टकार्ड एवं कैन्सलेसन कैचेट के अनावरण के संबंध मे

39
0

रायपुर(विश्व परिवार) | दिनांक 16.07.2024 को भारतीय डाक विभाग छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल द्वारा विश्व सर्प दिवस के अवसर पर आमजन मे जागरूकता लाने के उद्देशय से पिक्टोरियल पोस्टकार्ड एवं कैन्सलेसन कैचेट का विमोचन किया गया | इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक छ ग (पी सी सी एफ) श्री सुधीर अग्रवाल, छ ग डाक परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती वीणा आर. श्रीनिवास एवं निदेशक डाक सेवाये श्री दिनेश कुमार मिस्त्री उपस्थित थे | समारोह मे छ ग के विभिन्न पर्यावरणविद, वन्य जीव संरक्षक एवं फिलैटलिस्ट भी उपस्थित थे | पिक्टोरियल पोस्टकार्ड मे सांपों की 24 प्रजातियों के सेट मे से 10 प्रजातियों को “आगमेंटेड रेयालिटी” फीचर्स के साथ जारी किया गया | इस समारोह के द्वारा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु सांपों के योगदान के बारे मे चर्चा की गई एवं उनके संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here