रायपुर(विश्व परिवार)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 120 कार्यालयों के मध्य वृहद कार्यालयों (जहां 04 लाख से अधिक अंशदाता है ) की श्रेणी में श्रम एंव रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा, मुख्यालय नई दिल्ली में दिनांक 15.11.2024 को आयोजित स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया । इस पुरस्कार को श्री अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 एंव श्री सुदर्शन एस.भालाधरे, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-2 ने श्री मनसुख मंडाविया, माननीय केन्द्रीय श्रम मंत्री, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के कर-कमलों से प्राप्त किया। इसी तारतम्य में क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में आज दिनांक 20.11.2024 को सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें कार्यालयीन अधिकारियों/ कर्मचारियों को इस संबंध में सम्मान पत्र प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए श्री सुदर्शन एस. भालाधरे ने इसे समेकित प्रयास का परिणाम बताया तथा श्री अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 के साथ केक काटते हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को शुभाकामनाऍं दी। श्री अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 ने उत्साह के साथ इस उपलब्धि की बधाई पूरे स्टाफ को दी साथ ही इस पुरस्कार का श्रेय भी कार्यालयीन कर्मियों के अथक परिश्रम एंव कार्य के प्रति समर्पण को दिया । आगामी वर्ष में और अधिक मेहनत करते हुए इस पुरस्कार को पुन: प्राप्त किए जाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करना सरल है और एक महत्तवपूर्ण उपलब्धि है परंतु इस स्थान को बनाए रखना जिम्मेदारी का काम है । अंत में श्री सुरेश कुमार ठाकुर, सहायक भविष्य निधि आयुक्त द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।