Home धर्म राजस्थान जैन सभा जयपुर की महावीर जयन्ती स्मारिका के 60 वें अंक...

राजस्थान जैन सभा जयपुर की महावीर जयन्ती स्मारिका के 60 वें अंक का विमोचन

34
0

जयपुर (विश्व परिवार)। राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा प्रकाशित महावीर जयन्ती स्मारिका के 60 वें बहुरंगीय अंक का विमोचन भट्टारक प्रमेय सागर महाराज के पावन सानिध्य में महावीर जयंती समारोह में किया गया।
प्रबंध सम्पादक यश कमल अजमेरा ने बताया कि भगवान महावीर के जीवन चरित्र, सिद्धांतों एवं जैन धर्म के ज्ञान वर्धक तथा संदेशात्मक लेखों से सुसज्जित इस स्मारिका का विमोचन समाजश्रेष्ठी देवेन्द्र बोहरा, विनोद तिजारिया ने किया। स्मारिका के प्रधान सम्पादक का दायित्व डॉक्टर प्रेम चंद राँवका ने निभाया । अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन ने बताया कि प्रबंध सम्पादक यश कमल अजमेरा के साथ साथ सुरेन्द्र जैन, अतुल छाबड़ा आदि सहयोगियों की टीम ने अल्प समय में पूर्ण करने में अपना अतुलनीय सहयोग व योगदान दिया ।
महामंत्री मनीष बैद के मुताबिक इस मौके पर सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’,महामंत्री मनीष बैद, कोषाध्यक्ष अमर चन्द दीवान खोराबीसल , प्रबंध सम्पादक यश कमल अजमेरा, महावीर जयंती समारोह के मुख्य समन्वयक अशोक जैन नेता,
कार्यकारिणी सदस्य कमल बाबू जैन, सुभाष बज, राखी जैन, भारतभूषण जैन, शकुन्तला पाण्ड्या, दीपिका जैन ‘कोटखावदा’, संगीता अजमेरा, अनिला पाटनी, रेणू छाबड़ा, शालिनी अजमेरा, पवन बोहरा, सोम शर्मा सहित
बड़ी संख्या में समाजश्रेष्ठी उपस्थित थे।
उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि स्मारिका में सभा द्वारा की जा रही समाजोपयोगी गतिविधियों की जानकारी तथा किये गये विभिन्न आयोजनों की झलकियां शामिल की गई है।
स्मारिका में आचार्य, मुनिराजो, आर्यिका माताजी तथा माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सासंद सहित कई राजनेताओं, गणमान्य समाजश्रेष्ठीयो एवं प्रशासनिक अधिकारियों के शुभकामना संदेश भी प्रकाशित किये गये हैं।
स्मारिका देश में जैन धर्म के साधु संतो, तीर्थ क्षेत्रों, विद्वानों, समाजश्रेष्ठीयो सहित श्रावकों को भिजवाई जावेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here