बचेली (विश्व परिवार)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक ने झंडा फहराया। इस अवसर पर परियोजना में स्थित विद्यालयों की ओर से मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। सभी विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अंतर्गत समूह नृत्य और पीटी अर्थात शारीरिक अभ्यास प्रस्तुत किया। साथ ही महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना की विभिन्न सांस्कृतिक समितियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए।
मुख्य अतिथि बी. वेंकटेश्वरलु ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए एनएमडीसी बचेली की उपलब्धियों को रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम में रविन्द्र नारायण, परियोजना प्रमुख(वर्क्स),पी रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन),महेश नायर, महाप्रबंधक (कार्मिक), श्रमिक संघों के पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागाध्यक्षगण एवं बचेली नगरवासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।