रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से एक बड़ी कहबर सामने आई है. जहां पर दलदल सिवनी, कचना और लभांडी के रहवासी ने पीएम आवास के लिए निगम का घेराव करेंगे. दरअसल इस दौरान वह 6 सूत्रीय मांग को लेकर निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने मोर्चा खोलेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासीय परिसर के रहवासी 4 सितंबर को निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे।
इन समस्या को लेकर देंगे धरना :
वहीं इसके अलावा वह पीने के पानी की समस्या, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था और जर्जर सड़क की समस्या को लेकर धरना देंगे. जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में दलदल सिवनी, कचना और लभांडी रहवासी एक जुट होंगे. इस बीच पीएम आवास के लिए एसडीएम को धरना प्रदर्शन की अनुमति लेने का भी सौंपा ज्ञापन था।