Home छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी से ईडी श्री जी.आनंद राव की सेवानिवृत्ति

पॉवर कंपनी से ईडी श्री जी.आनंद राव की सेवानिवृत्ति

22
0
 

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज मुख्यालय में आयोजित समारोह में कार्यपालक निदेशक (उपकेन्द्र तथा मानव संसाधन) श्री जी.आनंद राव को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन) श्री आर.के.शुक्ला एवं प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) श्री भीमसिंह कंवर ने उनके कार्याें एवं योगदानों की सराहना की तथा उनके सुखद भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर श्री शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ट्रांसमिशन नेटवर्क के गुणवत्तापूर्ण विकास, सबस्टेशनों की स्थापना में श्री राव की तकनीकी दक्षता का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। उन्होंने अपने 38 वर्षों के कार्यकाल में से 22 वर्ष बस्तर संभाग में बिताये। इस तरह आदिवासी अंचल के विकास में उनका बड़ा योगदान रहा।
सेवानिवृत्त श्री आनंद राव ने अपनी सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया तथा सेवायात्रा के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त लोड डिस्पैच सेंटर में भी सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ पर्यवेक्षक (परीक्षण) श्री अमर सिंह लटियारे को भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक श्री संदीप वर्मा, श्री संजय पटेल, श्रीमती ज्योति नन्नौरे, श्री आर.ए. पाठक, श्री ए.के. धर, श्री केएस मनोठिया, श्री वाईबी जैन, श्री संदीप मोदी, श्री एमएस चौहान तथा मुख्य अभियंता श्रीमती शारदा सोनवानी, श्रीमती नंदिनी भट्टाचार्य, श्री वी.के.दीक्षित, श्री गिरीश गुप्ता, श्री एफ.ए. खान, श्री एस.के.गजपाल, श्री प्रशांत बापट उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र एवं प्रकाशन अधिकारी श्री गोविंद सिंह पटेल द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here