Home रायपुर रामसागरपारा से गीतानगर मोड़ मुख्य मार्ग तक लगभग 2200 मीटर क्षेत्र में...

रामसागरपारा से गीतानगर मोड़ मुख्य मार्ग तक लगभग 2200 मीटर क्षेत्र में सड़क डामरीकरण कार्य शीघ्र,विधायक राजेश मूणत ने भूमिपूजन कर दी शानदार सौगात

23
0

रायपुर(विश्व परिवार)। 15वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तात्यापारा एवं स्वामी आत्मानंद वार्ड क्षेत्र में रामसागरपारा में माँ बमलेश्वरी मन्दिर के सामने मुख्य मार्ग से लेकर अग्रसेन चौक, समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी मुख्य मार्ग होते हुए गीतानगर मुख्य मार्ग मोड़ तक के मध्य लगभग 2200 मीटर क्षेत्र में लगभग 1 करोड़ की स्वीकृत लागत से शीघ्र सड़क डामरीकरण कार्य करवाया जायेगा. रामसागरपारा मुख्य मार्ग में माँ बम्लेश्वरी मन्दिर के सामने श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, निगम जोन 7 जोन अध्यक्ष मनीराम साहू, तात्यापारा वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री रितेश त्रिपाठी,स्वामी आत्मानंद वार्ड के पार्षद अमर बंसल, शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड पार्षद दीपक जायसवाल, पूर्व पार्षद ओंकार बैस, सनत बैस, मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र, जोन 7 जोन कमिश्नर प्रीति सिंह, अधीक्षण अभियन्ता राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा,श्री ईश्वर लाल टावरे,सहायक अभियंता शरद देशमुख, उप अभियंता रमेश पटेल, नगर के गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, आमजनों, नवयुवको की उपस्थिति के मध्य सड़क डामरीकरण के नवीन विकास कार्यों का प्रारम्भ करते हुए शानदार सौगात दी एवं तत्काल कार्य को स्वीकृति के अनुसार प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता सहित प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने 15 वें वित्त आयोग मद से 1 करोड़ रूपये की स्वीकृति दिलवाने पर नागरिकों की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव को हार्दिक धन्यवाद दिया. वार्डवासियों ने नया विकास कार्य प्रारम्भ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस हेतु रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत को सराहते हुए धन्यवाद दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here