Home नई दिल्ली रोहित सभी ICC फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान

रोहित सभी ICC फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान

41
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में 4 विकेट से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में स्टीव स्मिथ की फिफ्टी के चलते कंगारुओं ने 265 रन का टारगेट दिया। जवाब में विराट कोहली के 84 रन के दम पर टीम ने जीत हासिल की।
मंगलवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम रहा। रोहित ICC के सभी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बने। कोहली के वनडे में 161 कैच पूरे हो गए। रोहित ICC वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर भी बने। विराट के वनडे में चेज करते हुए 8 हजार रन पूरे हुए।
फैक्ट्स…

  • कूपर कोनोली सबसे कम उम्र में ICC वनडे टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे प्लेयर हैं। उनकी उम्र 21 साल 194 दिन है। पहले नंबर पर एंड्रयू जेसेर्स हैं, उन्होंने 1987 वर्ल्ड कप में 20 साल और 225 दिन में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था।
  • भारत 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से लगातार 14 वनडे में टॉस हार चुका है। बतौर कप्तान रोहित लगातार 11 टॉस गंवा चुके हैं।
  • ICC नॉकऑउट में स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीसरी फिफ्टी लगाई। वे ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले केन विलियम्सन ने भारत और युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 हाफ सेंचुरी लगाई थीं।
    भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकऑउट मुकाबले में सबसे बड़ा रन चेज किया। टीम ने 265 रन का टारगेट हासिल किया। इससे पहले भारत ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में 261 रन का टारगेट चेज किया था।
    केएल राहुल ने वनडे में 3 हजार रन पूरे किए। उन्होंने इसके लिए 78 पारियां लीं।
  • रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले कप्तान हैं, जो ICC के सभी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। उनके नाम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023), वनडे वर्ल्ड कप (2023), टी-20 वर्ल्ड कप (2024) और चैंपियंस ट्रॉफी (2025) के फाइनल हैं।
  • भारत ने दुबई में बिना हारे 10 वनडे खेले हैं। टीम को 9 में जीत मिली, जबकि 1 मैच टाई रहा।
  • ICC वनडे टूर्नामेंट में विराट कोहली को सातवां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। उनसे आगे रोहित शर्मा (8), ग्लेन मैक्ग्रा (8) और सचिन तेंदुलकर (10) ही हैं।

1. कोहली के वनडे में 161 कैच पूरे
विराट कोहली ने वनडे में कैच लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। विराट के अब 161 कैच हो गए। रिकॉर्ड्स में पहले नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं, जिनके 218 कैच हैं।
2. रोहित ICC वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ICC वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने। उनके अब 42 पारियों में 65 छक्के हो गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ा, जिनके 51 इनिंग में 64 सिक्स थे।
3. विराट के वनडे में चेज करते हुए 8 हजार रन पूरे
विराट कोहली ने वनडे में दूसरी इनिंग में बैटिंग करते हुए अपने 8 हजार रन पूरे किए। उनके अब 166 मैच में 8063 रन हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, उनके 236 मैचों में 8720 रन हैं।
4. विराट ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर वाले बैटर
विराट कोहली ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 53 मैच में 24 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। विराट ने सचिन के 23 फिफ्टी+ स्कोर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

कोहली फिर बने चेज के चैंपियन:84 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल हराया; ICC नॉकआउट में विराट की 8 मैच विनिंग पारियां
विराट कोहली ने दुबई की धीमी पिच पर 84 रन बनाकर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल जिताया। कोहली को छठे ओवर में बैटिंग करने उतरना पड़ा। यहां से उन्होंने श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल के साथ 3 बड़ी पार्टनरशिप की और रनचेज आसान बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here