Home दुर्ग मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत 15.60 लाख रूपए स्वीकृत

मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत 15.60 लाख रूपए स्वीकृत

70
0

दुर्ग(विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा अनुमोदित निर्धारित लागत दर अनुसार अधोसंरचना निर्माण कार्यो की अनुशंसा प्राप्त हुई है। अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग पाटन द्वारा प्रेषित तकनीकी स्वीकृति के आधार पर अनुशंसित कार्य को संपादित कराए जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यो का संपादन कार्यकारी एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत होगी। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड पाटन के ग्राम बटंग में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम टोलाघाट में हरदिहा साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए और ग्राम जरवाय में सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here