Home नई दिल्ली ‘RSS स्पष्ट करे कि मोदी जी क्या हैं…’, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल...

‘RSS स्पष्ट करे कि मोदी जी क्या हैं…’, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूछे ये सवाल

55
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार) हाल ही में पीएम मोदी का एक बयान काफी सुर्खियों में है। दरअसल, एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि मैं बायोलॉजिकल जन्म नहीं लिया हूं बल्कि परमात्मा ने मुझे यहां भेजा है। वहीं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि भगवान जगन्नाथ भी पीएम मोदी के भक्त हैं। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी थी। ऐसे में विपक्ष के नेता उनपर हमलावर हो चुके हैं। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उनके बयान को आड़े हाथों लेते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से सवाल पूछे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया- 2014 में मोदी जी ने कहा कि वे देश के प्रधान सेवक हैं। 2019 में उन्होंने कहा कि वे चौकीदार हैं। अब 2024 में मोदी जी कह रहे हैं कि वे अपनी मां की कोख से पैदा नहीं हुए बल्कि वे भगवान के अवतार हैं। उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी भी मोदी जी के भक्त हैं। क्या RSS भी मानता है कि मोदी जी भगवान के अवतार हैं? RSS अपना रुख साफ करे।

क्या था पीएम मोदी का बयान

पीएम मोदी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘पहले जब मां जिंदा थीं, तब मुझे लगता था कि शायद बायोलॉजिकल मुझे जन्म दिया गया है। मां के जाने के बाद इन सारे अनुभवों को मैं जोड़कर देखता हूं तो मैं आश्वस्त हो चुका हूं कि परमात्मा ने मुझे भेजा है। ये ऊर्जा बायोलॉजिकल शरीर से नहीं मिली है। ये ऊर्जा, ईश्वर को मुझसे कुछ काम लेना है, इसलिए मुझे विधा भी दी है, सामर्थ्य भी दिया है। मैं गलत हो सकता हूं। आलोचक, वाम दल के लोग तो मेरी धज्जियां उड़ा देंगे, मेरे बाल नोच लेंगे, लेकिन मैं आश्वस्त हो चुका हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here