रायपुर (विश्व परिवार)। नगरी निकाय चुनाव को लेकर लगातार प्रत्याशियों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है साथ ही जनसंपर्क कर जनता के बीच जा रहे हैं युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए भाजपा ने इस बार युवाओं को भी अपना प्रत्याशी बनाया है बताते हुए चले की रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक 10 से देवदत्त द्विवेदी को अपना प्रत्याशी बनाया है मीडिया से चर्चा करते वक्त उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को राजनीति में सक्रिय करने के लिए पहल की गई है जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार ने इस बार राजधानी रायपुर में युवाओं को भी नगरी निकाय चुनाव में उम्मीदवार बनाया है आगे उन्होंने पूर्व सरकार कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भेदभाव की राजनीति उनके द्वारा की जाती थी जिसके वजह से रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में विकास के कार्य नहीं हो पाए लेकिन पुनः एक बार जनता कमल छाप पर विश्वास कर बहुमत से जीत कर यहां प्रत्याशी बैठाएगी और विकास की गति को तीव्र करने का कार्य किया जाएगा आगे उन्होंने कहा कि युवाओं को भाजपा राजनीति से जोड़ना चाह रही है, देश और प्रदेश को नई सक्रिय राजनीति की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है आगे उन्होंने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि जनता अपने मतदान का बढ़ चढ़कर उपयोग करें और 11 तारीख को मतदान करें।