- ऋण धारकों की समस्याओं का किया जायेगा समाधान -सत्येंद्र जैन
ललितपुर(विश्व परिवार)। बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक कर्मचारी वेतन भोगी सहकारी ऋण समिति की बैठक समिति कार्यालय पर समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें बोर्ड द्वारा अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गये।बैठक के दौरान समिति के सचिव प्रशांत राजपूत ने पिछले 6 माह में समिति द्वारा किये गए कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र जैन ने कहा कि समिति की ओर से ऋण धारकों को ऋण वितरण में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। ऋण धारकों की हर संभव मदद की जायेगी।इस दौरान उपाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा,मधुश्री खरे, बबीता रिछारिया,परशुराम निरंजन, संजीव टडैया,सुरेश निरंजन,उपस्थित रहे। बैठक का संचालन समिति के सचिव प्रशांत राजपूत ने किया।
इन प्रस्तावों को दी गई सहमति
लंबे समय से ऋण किस्त नहीं भर रहे हैं ऐसे ऋण धारकों को नोटिस भेजा जाय। पांच वर्ष की निर्धारित समय सीमा पूर्ण कर चुके ऋण धारकों की 95 (क) की कार्यवाही की जाय।
समिति का स्थायी कार्यालय हेतु सम्बंधित उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर नवीन स्थायी कार्यालय का निर्माण किया जाय।
ऋण की किस्त की कटौती सीधे कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी से कराई जाय।अगले माह समिति का वार्षिक महोत्सव कराया जाय।
समिति के नये 49 सदस्यों की ऋण सीमा स्वीकृत करा ली जाय।