ललितपुर (विश्व परिवार)। समाधि आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज का प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव पर ललितपुर में स्वयंसेवी संस्था “प्रतिभास्थली अभिभावक परिवार” द्वारा दयोदय पशु संरक्षण केंद्र मसौरा में मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिभास्थली परिवार की सदस्याओं एवं प्रतिभास्थली की दीदियों ने आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन से किया।तत्पश्चात आचार्य श्री की प्रेरणा से संचालित चल-चरखा हथकरघा में कार्य करने वाली महिला श्रमिकों को वस्त्र वितरित किए गए।
विनयांजलि सभा में वक्ताओं ने आचार्य श्री के जीवन चरित्र को बताया।उनके उपकारों को बताया। विनयांजलि सभा में प्रतिभास्थली परिवार भावुक दिखाई दिया।दोपहर में दयोदय गौशाला की गायों को रोटी,घास,गुड आदि खिलाया।सायंकाल प्रतिभास्थली की दीदी के निर्देशन में 36 दीपकों से आचार्य श्री की महा आरती की गई।इस दौरान दीपिका जैन,प्रियंका जैन,नीतू जैन पाली,दीपिका जैन लगौन,विनीता जैन कलरैया,प्रीति जैन,बबीता जैन,ज्योति जैन,दीप जैन,पलक जैन,सुधा कलश मंडल,भक्तामर मंडल, जिनवाणी संरक्षण मंडल,नीली श्राविका मंडल एवं पूर्णमति महिला मंडल की सदस्यायें मौजूद रहीं।कार्यक्रम का संचालन स्वाति जैन इमिलिया ने किया।