Home धर्म माता जी बन जन्म स्थान पर प्रथम बार पहुंची समक्षमति माताजी

माता जी बन जन्म स्थान पर प्रथम बार पहुंची समक्षमति माताजी

34
0

1) पूज्य आर्यिका शिक्षामती माताजी
2) पूज्य आर्यिका संक्षेपमती माता जी
3) पूज्य क्षुल्लिका समक्षमती माता जी

नागपुर (विश्व परिवार)। माताजी के संघ का दिनांक 20/01/2025 सोमवार को सूर्यनगर जैन मंदिर नागपुर से सुबह 8.30 बजे मंगल अगवानी “त्यागी भवन” इतवारी नागपुर में हो रही है । आपके संग में दुर्गनगर की बहू और नागपुर की बेटी समक्ष मतिमाता जी के रूप में संघ में विराजमान है दीक्षा पश्चात प्रथम बार आप अपने जन्म स्थान की ओर आगमन हो रहा है ।।सौभाग्य है वह दिन मंदिर और नागपुर वासी जिन्हें बेटी के रूप में आज माता जी के दर्शन हो रहे हैं संयोग गजब का है और इसके साक्षी आज स्थानीय समाज बन रहा है।
सौभाग्य कि जिन गलियों में अपनों के बीच में श्रीमान सूरजमल जी नथमल जी पांडया के भरे पूरे परिवार में जिनकी अल्प आयु में माता जी स्वर्ग सिधार गई थी आपसे छोटे एक बहन और तीन भाई थे पहले बेटी और बहन बनकर अपने कर्म का पालन करते हुए आपका वैवाहिक संबंध श्रीमान ताराचंद सोहनलाल बोहरा परिवार दुर्ग में लक्ष्मी नारायण जी से हुआ आप बचपन से त्यागी ,,तपस्वी ,, तीर्थ यात्रा ,उपवास ,व्रत में दोनों गोत्र और परिवार में अग्रणी रही आपके इच्छा शक्ति के आगे आपने दीक्षा जनेश्वरी मार्ग की ओर प्रशस्त किया आपने अपना ही नहीं नागपुर और दुर्गपरिवार को गौरव दिया अब सौभाग्य आपको मिला है कि जिन गली और गलियों में बचपन बीता वह बेटी आपके दरवाजे जैन धर्म की पताका ,जैन धर्म का हिस्सा ,जैन धर्म की प्रभावना के रूप में पूजनीय बनकर आप सभी लोगों कोआशीर्वाद प्राप्त होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here