Home धर्म मुनि श्री सुयश सागर महाराज जी का ससंघ आज भाटापारा में होगा...

मुनि श्री सुयश सागर महाराज जी का ससंघ आज भाटापारा में होगा मंगल प्रवेश

21
0
  • चर्या शिरोमणि आचार्य गुरुवर विशुद्ध सागर महाराज जी के परम परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री १०८ सुयश सागर महाराज जी एवं क्षुल्लक

भाटापारा (विश्व परिवार)। श्री १०५ श्रेय सागर महाराज जी का मंगल प्रवेश एवं गरिमामई आगवानी आज भाटापारा की पावन धरा पर दोपहर ३ बजे होने जा रही है।
जैन समाज अध्यक्ष पीयूष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुनि संघ का विहार लगातार हजारीबाग से इंदौर की ओर चल रहा है,जिसमें ४ दिन का प्रवास भाटापारा में होने जा रहा है और इस प्रवास में समाज द्वारा श्री दिगंबर जैन परवार पंचायती मंदिर के तत्वाधान में बाल ब्रह्मचारी अंकित भैया जी भिलाई के कुशल निर्देशन मेंभव्य त्रिदिवसीय समवशरण विधान एवं १६ तारीख दिन रविवार को१००८ श्री पद्मप्रभ भगवान के मोक्ष कल्याणक के दिन भाटापारा नगर के इतिहास में पहली बार नवनिर्मित रजत सिंहासन एवं छत्र की स्थापना मंदिर जी की बेदी में की जावेगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत में १३ तारीख को दोपहर में मुनि श्री की ढोल बाजे ,नगाड़ों,ध्वजा के साथ भव्य आगवानी ,घटयात्रा एवं पात्रचयन होगा ।तदोपरांत १४,१५,१६ तारीख को विधान का आयोजन किया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ की संपूर्ण जैन समाज के श्रद्धालु सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।
जैन समाज के साथ-साथ नगर के सभी साधर्मी बंधु इस कार्यक्रम को लेकर अति उत्साहित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here