ब्यावर (विश्व परिवार)। शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए श्री विद्यासागरजी युवा संगठन व People First CSR फंड (श्री सीमेंट स्टाफ़) के संयुक्त प्रयास से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लालपुरा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तितरी के छात्र-छात्राओं को 108 संजीव डेस्क बुक सेट प्रदान किए गए।
श्री विद्यासागर युवा संगठन के संगठन मंत्री अमित गोधा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराना और उनके अध्ययन को सुगम बनाना है। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्यों ने इस सहयोग के लिए श्री विद्यासागर युवा संगठन और People First CSR फंड का आभार व्यक्त किया और इसे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
श्री सीमेंट के आर एन डाणी जी ने आश्वासन दिया कि विद्यालय परिवार के ज़रूरतमंद बच्चों की आवश्यकता को समय समय पर पूरा किया जाएगा
श्री विद्यासागर युवा संगठन के अध्यक्ष कमल जैन ने कहा की शिक्षा ही वह माध्यम है जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। आइए, हम सभी मिलकर इन बच्चों के जीवन में ज्ञान की रोशनी फैलाएं और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहयोग करें।
सगठन के मंत्री कल्पेश जैन व प्रबंधक अंशुल रानीवाला ने बताया कि यह पहल शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर जारी रहेगी। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में इस तरह की और भी सहायता प्रदान करने की बात कही।
विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी इस सहयोग के लिए आभार जताया और इसे अपनी शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक बताया।
इस अवसर पर श्री विद्यासागर युवा संगठन के अध्यक्ष कमल जैन मंत्री कल्पेश जैन संगठन मंत्री अमित गोधा प्रबंधक अंशुल रानीवाला कोषाध्यक्ष सुमित पहाड़िया चंद्रेश रावका अनिल मेहता अमित अग्रवाल चंद्रेश गहलोत सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।