Home दिल्ली संयम जैन का जैन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अमेरिका की यात्रा...

संयम जैन का जैन यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अमेरिका की यात्रा के लिए हुआ चयन

50
0

नौगामा (विश्व परिवार)। संयम जैन का JAINA Youth Exchange प्रोग्राम के तहत America की यात्रा के लिए चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही हैं।
संयम का चयन 450 में से उत्कृष्ट 12 युवा प्रतिभागियों में 4 सिलेक्शन स्टेज के बाद हुआ जिन्हें अब America में Google, Microsoft, Apple, Tesla जैसी कंपनियो के C.E.O. से मिलने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें America के विभिन्न जैन मंदिरों में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी बहन सिद्धि जैन एवं अपनी माँ एव अपने परिवारजनों को देते हैं। आप सब परिवारजन का आशीर्वाद संयम पर ऐसे ही बना रहे।
संयम जैन पुत्र श्री सुभाष जैन (NABARD BANK) का दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित Leadership Conclave में देश के 200 Young Leaders में चयन हुआ है। उन्हें देश की विभिन्न 20 हस्तियों जिनमें शक्तिकांत दास(Former RBI Governor), D.Y. Chandrachud (Former Chief Justice of India), Kiran Bedi, Sunil Bharti Mittal एवं सुष्मिता सेन के विचार सुनने और बात करने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है जिसकी नींव प्रधानमंत्री मोदी ने रखी हैं जिसके तहत वह 1 लाख युवाओं को भारतीय राजनीति में लाना चाहते है। संयम जैन को दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में VVIP कैटिगरी में प्रधानमंत्री जी से मिलने का मौका भी मिला था। जिसके तहत अब उनका देश के 200 युवाओं में चयन हुआ है। संयम इस सफलता का श्रेय अपने पिता श्री सुभाष जैन, माँ साधना जैन और अपनी बहन सिद्धि जैन को देते है।
नेशनल यूथ पार्लियामेंट 2025 के तीसरे चरण मे संयम जैन पुत्र श्री सुभाष जैन का श्रेष्ठ वक्ता के रूप में चयन हुआ है। यह चरण राजस्थान विधान सभा भवन जयपुर में होगा। यहाँ से चयनित प्रतिभाओं को संसद भवन दिल्ली में अपने विचार रखने का मौका मिलेगा। इसके पहले संयम नेशनल यूथ फेस्टिवल में चयनित होने पर भारत मंडपम दिल्ली जा चुके है जिसमे उन्हें VVIP पास मिला था। संयम ने एक राष्ट्र:एक चुनाव पर अपने विचार प्रस्तुत किए थे। उन्होंने अपनी प्रतिभा से गांव, समाज और जिले का नाम राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here