सागर {विश्व परिवार} – परम पूज्य समाधि सम्राट आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज के परम आज्ञानुवर्ती शिष्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री 108 सुधा सागर जी मुनिराज की मंगल सन्निधि में श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के एक ऐसे प्रतिभाशाली,जिन श्रुत आराधक, विद्वान वैभव जी मेहत्रे जालना को श्री जिनश्रुत आराधक विद्वत पुरस्कार 2024 से पूज्य मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महा मुनिराज की मंगल सन्निधि में सम्मानित किया गया। वैभव जी मेहत्रे एक ऐसे स्नातक विद्वान है। जिन्होंने गृहस्थ जीवन में रहते हुए जिनवाणी का प्रचार प्रसार करने में अग्रणी भूमिका निभाई है ।आप सहज एवं सरल हृदयी ,ओज मृदुवणी से युक्त जैन जगत के प्रत्युत्पन्नमति विद्वान मनीषी है। आपने संस्थान में रहकर विशेष योग्यता प्राप्त की और अब महाराष्ट्र प्रांत के जालना में रहकर के जिनवाणी का निरंतर सेवा और प्रचार प्रसार करते हैं। देव शास्त्र गुरु पर अपार श्रद्धा और आपके कार्यों के कारण आपने पूज्य मुनि पुंगव श्री के हृदय में एक विशेष स्थान बनाया हैं। ऐसे ही आप आगे भी निरंतर श्रुत का प्रचार करते रहें