Home राजनांदगांव गुमशुदा हेमलता वर्मा की तलाश

गुमशुदा हेमलता वर्मा की तलाश

40
0

राजनांदगांव(विश्व परिवार)। दिनाँक 07.12.24 को गुम शुदा कुमारी हेमलता वर्मा पिता भोज राज वर्मा उम्र 23 वर्ष साकिन मोहारा राजनांदगांव जो रविशंकर यूनिवर्सिटी के हास्टल से बिना बताये कहीं चली गई है. ऊंचाई 5’2″ तथा रंग गोरी बाल काले भूरा और स्काई ब्लू रंग की शर्ट और काले रंग की जीन्स पहनी है गर्दन के दाहिने साइड सफेद दाग हैं.जिसका पतासाजी थाना सरस्वती नगर रायपुर में गुम इंसान कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया है।
गुमशुदा की कहीं पता चलने पर थाना सरस्वती नगर रायपुर के संपर्क न-9479191034 और कंट्रोल रूम न. रायपुर-9479191099 में संपर्क कर सूचित करने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here