सुकमा (विश्व परिवार)। सुकमा जिले में आज सुबह लगभग 9:30 बजे एक दुखद घटना सामने आई, जहाँ कैंप में तैनात एक गोपनीय सैनिक ने अपनी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर कैंप में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में सैनिक सोढ़ी सोमडा को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आत्महत्या के कारणों की जाँच की जा रही है।