रायपुर { विश्व परिवार } : दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन व श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप रायपुर के तत्वाधान मे संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री प्रदीप सिंह जी कासलीवाल जी की 77 वीं जन्म जयंती पर रविवार को मानव सेवा कार्यक्रम दृष्टिबाधित बालिका गृह “प्रेरणा” हीरापुर रायपुर मे आयोजित किया गया। इस बालिका गृह मे 120 बालिकाए निवासरत है जो जन्मजात दृष्टिहीनता की बीमारी से ग्रसित हैं, जिन्हे उपचार के द्व्रारा भी ठीक नहीं किया जा सकता, इस स्कूल मे उन्हें सामान्य जीवन जीने की कला सिखाई जाती है । श्रीदिगम्बर जैन सोशल ग्रुप रायपुर द्वारा बच्चो को आज का भोजन कराया गया, साथ ही सुबह के लिए फल व उनके बैठने के लिए आसनी व दान राशि स्कूल प्रबंधन को दी गई। इस अवसर पर अजय – ममता जैन, अतुल – मीता जैन, यशवंत – जया जैन, अनिल – अनिता काला, संजीव – विजया जैन,श्रीमति आशा – पदम गंगवाल,मनीष – पारुल जैन, रोमिल – हिना जैन व श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप रायपुर के अध्यक्ष- प्रवीण – अमिता संघी, उपाध्यक्ष नरेंद्र – रश्मि जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमति पूजा – सुबोध जैन ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।