Home भिलाई राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद पर संगोष्ठी आयोजित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद पर संगोष्ठी आयोजित

29
0

भिलाई (विश्व परिवार)। नेहरू नगर बेलवा तालाब में आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें स्वामी जी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के आध्यात्मिक संस्कृति भारतीय धर्म आदि के बारे में दिए गए व्याख्यानों का मुख्य आधार था। आज के युवा उससे क्या सीख सकते हैं।
संगोष्ठी में नगर निगम भिलाई के जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया स्वामी जी जब भारत गुलाम था उस समय अमेरिका के शिकागो में जाकर धर्म संसद में भारत का वैभव भारत की संस्कृति भारत की आध्यात्मिक चेतना के बारे में दुनिया को बताया। उन्होंने हमें संदेश दिया कि उठो जागो जब तक लक्ष्य न मिल जाए तब तक चलते रहो, राष्ट्रहित, समाज हित स्वयं हित में काम करो। अंतिम लक्ष्य राष्ट्रहित मानव कल्याण का होना चाहिए। भारत विकास परिषद के सचिव जितेंद्र सिंह ने कहा हर युवाओं को स्वामी जी से प्रेरणा लेना चाहिए किस प्रकार कठिन परिस्थितियों में वह अपने लक्ष्य को प्राप्त किया पूरी दुनिया को एक आध्यात्मिक चेतना दिए आज हम छोटी सी परेशानियां में परेशानियों से हिल जाते हैं जबकि स्वामी जी सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं आगे भी रहेंगे हमें उनकी जीवनी उनकी लेखनी पढ़ना चाहिए उसका मनन करना चाहिए। इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग लिविंग के शिक्षक राजेश साहू विश्व हिंदू परिषद से शैलेंद्र परिहार पंकज चौरसिया ने भी अपना विचार रखा। संगोष्ठी के दौरान वैभव जांगड़े भारत विकास परिषद एवं भाजपा के कार्यकर्ता, अमर दास, संदीप सिंह राजपूत, डोमार सिंह, सुनील यादव, प्रिया शिधर, प्रियांशु, मुकेश, सौम्या, मोहित वाला, राज सिंह, विशाल कुमार, विधि कोठारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here