Home रायपुर सीनियर सिटीजन को रेल टिकिट में मिलेगी 25 से 75 प्रतिशत की...

सीनियर सिटीजन को रेल टिकिट में मिलेगी 25 से 75 प्रतिशत की छूट, योजना लागू होगी एक अप्रैल से

32
0

रायपुर (विश्व परिवार)। रेल बजट में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोविड-19 से पहले मिलने वाली सीनियर सिटीजन को रेल टिकिट में दी जा रही छूट को फिर से बहाल किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार रेल मंत्रालय द्वारा रेल यात्रियों को 60 वर्ष की आयु पर करने पर एवं महिलाओं 58 वर्ष की आयु पार करने पर सीनियर सिटीजन को रेल यात्रा में खरीदी गई टिकिट में 25 से 75 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। रेल मंत्रालय द्वारा उक्त योजना एक अप्रैल 2025 से लागू होगी। उक्त छूट सभी प्रकार के ट्रेनों यथा मेल एक्सप्रेस, सुपर फास्ट, शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस एवं दूरंतो एक्सप्रेस में लागू होगी। जिससे लाखों यात्रियों को फायदा होगा। रेल टिकिट में यह छूट सभी श्रेणियों में दी जाएगी। 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले महिला पुरूष को 75 प्रतिशत की छूट टिकिट में दी जाएगी। टिकिट बुकिंग के समय वरिष्ठ जनों को आयु के प्रमाण के लिए आधार कार्ड की कॉपी प्रस्तुत करना होगा। छूट केवल कंफर्म एवं आरएसी टिकिट पर ही मिलेगी। तत्काल टिकिट पर यह योजना लागू नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here