Home रायपुर रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

29
0

रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुर की एनएसएस इकाई के प्राचार्य डॉ. मनीष सखलेचा के मार्गदर्शन में विगत दिनों सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ। सभी स्वयंसेवक कैंप स्थल, समरसता भवन परिसर, जनपद पंचायत गोढ़ी पहुँचकर सबसे पहले सभी स्वयंसेवकों ने परिसर की साफ़-सफ़ाई की और भोजन बनाने की ज़िम्मेदारी दी गई थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। NSS RIT Raipur Unit ग्राम गोढ़ी के सरपंच नेहा सोनवानी जी और पंच वैष्णव गुरु जी मुख्य अतिथि के तौर पर आए एवं स्वच्छ् भारत स्वच्छ छत्तीसगढ़ के विषय पर पोस्टर बनाने पर विद्यार्थियों को पृस्कृत किया गया। और फिर समीक्षा बैठक में सभी स्वयंसेवकों अगले दिन के कार्य सौंपा गया । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के एनएसएस प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी. एस. रघुवंशी जी ग्राम-गोढ़ी, रायपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का दौरा किया।
कोम NSS RIT Raipur Unit ग्राम गोढ़ी में RIT रायपुर के प्राचार्य डॉ मनीष सखलेचा, बायो टेक विभाग अध्यक्ष डॉ तनु श्री चटर्जी, सिविल विभाग अध्यक्ष गोपेश दावड़ा, कंप्यूटर साइंस के विभाग अध्यक्ष महादेव सर और मैकेनिकल से अश्विनी भोई सर मुख्य अतिथि के तौर पर आए एवं Green India Clean India के विषय उद्धबोधन दिया गया और एक पेड़ माँ के नाम पर जनपद पंचायत पर पौधों रोपण किया गया। कोम NSS RIT Raipur Unit ग्राम गोढ़ी में RIT रायपुर के नर्सिंग से असिस्टेंट प्रोफेसर गायत्री देवांगन और जास्मिन देवी मुख्य अतिथि के तौर पर आए एवं ह्रदय रोग से
संबंधित बीमारियों और ब्लड प्रेसर, बॉडी मोबिलिटी और शुगर के बारे में जानकारियां दी गई आउट शाम के समय गाँव के बच्चो के साथ खेलकुद किया गया NSS RIT Raipur Unit ग्राम गोढ़ी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उपलक्ष्य RIT रायपुर के महिला प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और महिला कर्मचारियों को आमन्त्रित कर सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि गाँव के ही आशा दीदी को आमंत्रित किया गया।
NSS RIT Raipur Unit ग्राम गोढ़ी में सात दिवसीय विशेष शिविर के छटवें दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । सभी स्वयंसेवक एकत्रित हुए, और योगा और ध्यान ,व्यायाम स्वयंसेवक के दिशा निर्देश में सभी स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम के ही जानकी मंदिर में साफ सफाई अभियान चलाया गया और वृक्षारोपण किया गया। NSS RIT Raipur Unit ग्राम गोढ़ी में सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें व अंतिम दिन दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी स्वयंसेवक एकत्रित हुए, और योगा और ध्यान, व्यायाम स्वयंसेवक के दिशा निर्देश में सभी स्वयंसेवकों समेत कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी योगा किया। जिसके बाद सात दिवसीय शिविर का अंतिम दिन परियोजना कार्य स्वरूप सरपंच महोदया नेहा सोनवानी को प्रतीक चिन्ह देकर सभी स्वयंसेवक दोपहर का भोजन कर घर के लिए रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here