Home महाराष्ट्र शांतिज्ञान टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -1 का उदघाटन परम पूज्य जिनसेन भट्टारक...

शांतिज्ञान टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -1 का उदघाटन परम पूज्य जिनसेन भट्टारक पट्टाचार्य महास्वामीजी नांदणी जी के द्वारा

29
0

कोल्हापूर(विश्व परिवार)। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद, वीर सेवा दल शाखा रुईकर कॉलनी कोल्हापूर आणि महावीर गाट फौंडेशन द्वारा शांतिज्ञान टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन – 1 का आयोजन प्रथमाचार्य शांतिसागर महाराज आचार्य पदारोहन शताब्दी वर्ष के अंतर्गत 21 सितंबर 2024 को टर्फ क्लब कोल्हापूर में किया था ।
21 सितंबर 2024 को सुबह टर्फ क्लब कोल्हापूर में शांतिज्ञान टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन – 1 का उदघाटन परम पूज्य जिनसेन महास्वामीजी नांदणी जी के करकमलो द्वारा किया गया।  स्वागत और प्रास्ताविक श्री अभिषेक पाटील जी ने किया। महावीर गाट फौंडेशन के श्री महावीर गाट, हुपरी की प्रथम नगराध्यक्षा सौ जयश्री गाट,बाहुबली के ट्रस्टी श्री अशोक धनपाल पाटील,युवा परिषद कोल्हापूर के उपाध्यक्ष श्री अमित गाट, अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद कोल्हापूर की अध्यक्षा सौ स्नेहलता कापसे, उपाध्यक्ष सौ प्रिया पाटील, श्री चंद्रजित पाटील(रामचंद्र पाटील अँड सन्स),वीर सेवा दल रुईकर कॉलनी के संघनायक श्री अभिषेक अशोक पाटील, उपसंघनायक श्री अभिषेक सवदत्ती,दक्षिण भारत जैन सभा के खजिनदार श्री संजय शेटे, जैन बोर्डिंग कोल्हापूर के चेअरमन श्री सुरेश रोटे,मा.नगरसेविका सौ सीमा कदम, सौ अनघा संगरुळकर,आरोमा रिसॉर्ट महाबळेश्वर के श्री वीरेन सुदिन खोत,सत्यजित कदम फौंडेशन के श्री राजवर्धन सत्यजित कदम, युवा परिषद कोल्हापूर के महामंत्री श्री सौरभ गाट, मंत्री श्री बिपीन गाट और टर्फ क्लब कोल्हापूर के ओनर विक्रांत नाईक इन सभी मान्यवरोंके द्वारा शुभारंभ किया गया।  श्री विपुल पाटील, श्री पार्थ अथणे, श्री वीरेंद्र मगदूम और वीर सेवा दल के 12 टीम के कॅप्टन मौजुद थे।
शांतिज्ञान टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन – 1 का उदघाटन करके सभी उपस्थित श्रावक – श्राविकाओं को उदबोधन करते हुए परम पूज्य जिनसेन भट्टारक महास्वामीजी नांदणी जी ने कहा की – युवकोंको मोबाईल के जग से बाहर निकालकर क्रिकेट के खेल के माध्यम से ग्राउंड पर लाने का स्तुत्य उपक्रम वीर सेवा दल शाखा रुईकर कॉलनी कोल्हापूर, युवा परिषद कोल्हापूर और महावीर गाट फाउंडेशन द्वारा किया गया हैं इस बात की मुझे बहुत हीं प्रसन्नता हुई | युवकों को धर्म और खेल में रुची बढानी चाहिए ऐसा प. पू जिनसेन महास्वामीजी ने अपने उदबोधन में कहा।
कर्मवीर मल्टिस्टेट के चेअरमन श्री अरविंद मजलेकर जी ने अगले साल वीर सेवा दल रुईकर कॉलनी कोल्हापूर द्वारा विराचार्य मॅरेथॉन सीजन -4 का आयोजन करना हैं ऐसा आव्हाहन किया। वीर सेवा दल के अध्यक्ष श्री बाळासाहेबजी पाटील,उद्योगपती श्री महावीर गाट,श्री अमित गाट,सौ स्नेहलता कापसे,वीरेन सुदिन खोत इन सभी ने अपना मनोगत व्यक्त किया।
भगवान महावीर जैन मंदिर रुईकर कॉलनी कोल्हापूर के अध्यक्ष श्री भरतेश सांगरुळकर, कर्मवीर मल्टिस्टेट के श्री सुकुमार पाटील और शाखा सल्लागार श्री अभय पाटील जी उपस्थिती थे।
कोल्हापूर से लंडन फॉरच्यूनर कार से 22 देश का प्रवास करनेवाले श्री प्रताप कोंडेकर जी का सन्मान प. पू जिनसेन महास्वामीजी नांदणी किया गया।
शांतिज्ञान टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन – 1 के विजेता टीम वीर सेवा दल नांद्रे और उपविजेता टीम माणगाव इन दोनों संघ को पारितोषिक वितरण मा. नगरसेवक सत्यजित कदम (नाना)कोल्हापूर द्वारा और साथ हीं सौ रेश्मा शहा, सौ शुभांगी पाटील, श्री सतीश कोरलहल्ली,डॉ रचना संपतकुमार,श्री अमर पाटील, श्री अमोल पाटील, राहुल नवले, श्री नितीन पाटील, श्री अभय पाटील इनके प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ।  युवा परिषद कोल्हापूर की अध्यक्ष स्नेहलता कापसे जी ने उपस्थित सभी का आभार प्रदर्शित किया।
युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीवन प्रकाश जैन जी ने टूर्नामेंट सफल करने के लिए पुरा मार्गदर्शन और सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here