Home रायपुर भेड़ एवं बकरी की सर्जरी होगी नि:शुल्क, पशु चिकित्सा के लिए 14...

भेड़ एवं बकरी की सर्जरी होगी नि:शुल्क, पशु चिकित्सा के लिए 14 लाख की मंजूरी

30
0
  • कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ली पशु कल्याण समिति की बैठक

रायपुर(विश्व परिवार)। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पशु कल्याण समिति की बैठक ली। इस बैठक में भेड़ एवं बकरी, पशुपालकों का विशेष ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार की सर्जरी को नि:शुल्क करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पशुओं के प्रबंध संरक्षण एवं संवर्धन के लिए चिकित्सकीय एवं अन्य उपकरण खरीदने 14 लाख की स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार बैठक में 50 हजार पशुओं के प्रबंध आकस्मिक प्रबंधन के आरक्षित रखा गया।
उल्लेखनीय है कि जिले में 92 पशु चिकित्सा संस्थाएं संचालित है। जहां पशुओं का इलाज किया जाता है। पशुओं के माइनर सर्जरी एवं आर्थोपेडिक सर्जरी में बीपीएल कार्डधारियों के लिए नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, डीएफओ लोकनाथ पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं पशु चिकित्सा सेवाएं संयुक्त संचालक शंकर लाल उईके समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here