Home दुर्ग आज से भिलाई में शिव महापुराण कथा : ट्रैफिक पुलिस ने जारी...

आज से भिलाई में शिव महापुराण कथा : ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कथा स्थल तक आसानी से जाने पढ़िए पूरी खबर

35
0

दुर्ग(विश्व परिवार)। भिलाई के जयंती स्टेडियम में आज से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा होने जा रही है, जो 31 जुलाई तक चलेगी। कथा के दौरान सुचारु आवागमन सुचारु के लिए यातायात पुलिस दुर्ग ने रूट मैप जारी कर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि शिवमहापुराण कथा के दौरान इस क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश शहर में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालुओं के सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए मार्ग, पार्किंग और डायवर्शन प्लान तैयार किया गया है।
रायपुर से आने वाले इस रूट से पहुंचे
रायपुर, चरोदा और भिलाई 3 की ओर से आने वालों के लिए टाटीबंध से कुम्हारी से पावर हाउस चौक से पावर हाउस अंडरब्रिज से मुर्गा चौक से बेरोजगार तिराहा (परिवार चौक) से सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड (पार्किंग) गाड़ी खड़ने का रूट प्लान तैयार किया गया। यहां से कथा स्थल तक पैदल जाना होगा।
बेमेतरा-धमधा वाले यहां से पहुंचे
बेमेतरा, धमधा और दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए धमधा से, धमधा नाका ओवरब्रिज से, ग्रीन चौक से, राजेन्द्र पार्क से, वाय सेप ब्रिज से, सेक्टर 9 चौक से, ग्लोब चौक से सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड पार्किंग तक पहुंचने का रूट बनाया गया। यहां से कथा स्थल तक पैदल जाना होगा।
राजनांदगांव- बालोद वाले यहां से पहुंचे
राजनांदगांव और बालोद जिला की ओर से आने वाले वाहन चालक राजनांदगाव-बालोद से, पुलगांव चौक से, जेल तिराहा से, डीपीएस चौक से, भिलाई निवास कटिंग से हेलीपैड ग्राउंड-फुटबाल ग्राउंड में वाहन पार्क करके पैदल कथा स्थल पहुंचेंगे।
धमतरी पाटन वाले यहां से पहुंचे
धमतरी जिला और पाटन ब्लॉक की ओर से आने वाले वाहन चालक धमतरी-पाटन मार्ग से आकर उतई पहुंचे। यहां से उतई तिराहा से, डीपीएस चौक से, भिलाई निवास कटिंग से हेलीपैड ग्राउंड या फुटबाल ग्राउंड में वाहन पार्क करके पैदल कथा स्थल पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here