बलौदाबाजार(विश्व परिवार)। नगर पालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2024-25 हेतु आयोजित प्रथम चरण के प्रशिक्षण में बगैर कोई सूचना के अनुपस्थित सेक्टर अधिकारी सहित 180 मतदानकर्मियों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार अनुपस्थित कुल 15 सेक्टर अधिकारी तथा 165 मतदानकर्मी हैं। मतदानकर्मियों में नगरीय निकाय अंतर्गत 23 तथा जनपद पंचायत अंतर्गत 142 कर्मचारी जिसमें नगर पंचायत कसडोल-3, पलारी-2, रोहांसी-3, लवन-3 एवं नगर पालिका परिषद भाटापारा-12 तथा जनपद पंचायत कसडोल-41, पलारी-01, बलौदाबाजार-59 भाटापारा-28 एवं सिमगा-13 कर्मचारी शामिल है। नोटिस मे कहा गया है कि दिनांक 20 दिसंबर 2024 को सेक्टर अधिकारी एवं 22 दिसम्बर 2024 को मतदानकर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था जिसकी सूचना पत्र के माध्यम से दी गई थी। सूचना के उपरांत भी प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होना पदेन कर्तव्यों के प्रति घोर अनियमितता बरती गई है। 3 दिवस के भीतर नोटिस का जवाब मांगा गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।