Home सूरजपुर श्रद्धा महिला मंडल ने किया आनंद मेला का आयोजन शिवानी महिला समिति...

श्रद्धा महिला मंडल ने किया आनंद मेला का आयोजन शिवानी महिला समिति के सदस्यों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

25
0
  • प्रतिभागी विजेताओं को लक्की ड्रा के माध्यम से किया सम्मानित

सूरजपुर ब्यूरो (दैनिक विश्व परिवार)। शिवानी महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मिश्रा के मार्गदर्शन एवं श्रद्धा महिला समिति की अध्यक्ष ममता तिवारी की नेतृत्व में आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमे मध्य प्रदेश राज्य के के थीम पर श्रद्धा महिला समिति का प्रदर्शन महाकालेश्वर शिवलिंग एवं महारानी लक्ष्मीबाई का सिंहासन को लोगों को खूब भाया। लोग मंत्र मंत्रमुग्ध हो गया।
उन्नति क्लब बिश्रामपुर में पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसर श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा, परम श्रीमती पूनम मिश्रा एवं उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए, बिश्रामपुर क्षेत्र के शिवानी महिला समिति की सदस्याओं ने बसंत बिहार बिलासपुर में आयोजित आनंद मेला वर्ष 2024 में भाग लेकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई lउपरोक्त्त आनंद मेला में बिश्रामपुर क्षेत्र को मध्यप्रदेश राज्य का थीम मिला था। इस थीम को सफल बनाने में श्रद्धा महिला समिति के ममता तिवारी के मार्गदर्शन में मनिक झा, मधु सिंग, पूनम प्रसाद रीता सिंह, इन्दू ठाकुर, महिमा सिंह, रितू वाडेकर, डा.श्रीता लाल , सैनी, जया रमणा, मोनिका दास, उषा गुप्ता, संगीता सिंह, जोद्दार ने हिस्सा लिया। सदस्यों ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के शिव लिंग की झांकी और झांसी की रानी महा लक्ष्मी बाई का सिंहासन लोगों को काफी आकर्षित किया।
लक्की ड्रा के माध्यम से विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
उक्त कार्यक्रम आनंद मेले में लक्की ड्रॉ कूपन विजेताओं की घोषणा, श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के सम्मुख किया गया, जिसमें बिश्रामपुर क्षेत्र के 15 प्रतिभागी विजेताओं में
को बिश्रामपुर क्षेत्र के उन्नति क्लब में आनंद मेला के लक्की ड्रॉ के पुरस्कार के वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जिसमें
डी शहाना (कूमदा)-एल ई डी टीवी, एस बी तिवारी (बिश्रामपुर)-वाशिगं मशीन (वोल्टास) जनार्दन नंदी- फ्रीज रेफ्रिजरेटर,बैजनाथ कुशवाहा (कूमदा)-राईस कुकर ,एस एस रात्रे (आमगांव)- -वाटर हीटर (6 लीटर) (गीजर),अर्जुन सिंह – बड़ा सूटकेस , सूरज कूमार (केतका)- मिक्सर ग्राइंडर, पृथ्वीनाथ सिंह (करमपुर)-रूम हीटर ,संदीप पाल (बिश्रामपुर) सूटकेस , राजेश वर्मा (रेहर) सूटकेस ,डा.श्रीमती श्रीता लाल आयरन, उग्रनाथ झा (आर जी के)- लंच बॉक्स टिफीन, बोतल सेट ,संजय कुमार (बिश्रामपुर) पानी बोतल ( सेलों), आर के सैनी(बिश्रामपुर) टिफीन, लखबीर सिंह (आम गांव) टिफिन। लक्की ड्रा विजेताओं ने श्रद्धा महिला मंडल द्वारा आयोजित कराए गए आनंद मेला की प्रशंसा करते हुए शिवानी महिला समिति बिश्रामपुर क्षेत्र को पुरस्कार प्रदान करने के लिए अपना आभार व्यक्त किया।अवसर पर बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय तिवारी सहित विभाग प्रमुख उपस्थित थे। शिवानी महिला समिति की अध्यक्ष ममता तिवारी ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजन को सफल बनाने वाले समिति सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here