दमोह (विश्व परिवार)। शिविर में सांगानेर संस्थान के विद्वान करा रहे धर्म का वोध ललितपुर। श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के संयोजन एवं दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में नगर के जैन मंदिरो में श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का आज शुभारम्भ हुआ। शिविर में पुन्यार्जक परिवारों द्वारा मंगल कलश की स्थापना हुई और शिविरार्थियों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई।
शिविर शुभारम्भ पर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज आचार्य श्री समय सागर महाराज के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलित किया गया। शिविर संयोजक पं. आलोक मोदी एवं मुकेश शास्त्री के अनुसार शिविर मे बालबोध पूर्वार्द्ध, उत्तरार्द्ध, छहढाला, इष्टोपदेश द्रव्यसंग्रह तत्वार्थसूत्र, श्रावकाचार्य, सर्वार्थसिद्धि, आलाप पद्धति, जीवकाण्ड आदि द्वादशवर्षीय पाठ्यक्रम से संबंधित विषयों का शिक्षण सांगानेर के विद्वानों द्वारा नगर के पार्श्वनाथ जैन अटामंदिर, अभिनंदनोदय तीर्थ, जैन, बडा मंदिर, पार्श्वनाथ कालौनी, डोडाघाट, वाहुवलिनगर, आदिनाथ चैत्यालय, शान्तिनाथ जैन मंदिर नईवस्ती, आदिनाथ जेन मंदिर नईवस्ती, एम्ब्रोशिया कालौनी में कराया जा रहा है। शिविर में मंगलकलश स्थापना अभिनंदनोदव तीर्थ में पूर्व पंचायत अध्यक्ष अनिल जैन अंचल, अटामंदिर में पूर्व प्रबंधक कपूरचंद लागौन, पार्श्वनाथ कलौनी में श्रीमती कमलाबाई मनोज जैन छप्पनभोग परिवार,आदिनाथ मंदिर नईवस्ती में तरस चंद घिसोली परिवार, जैन वडामंदिर में सुरेश चन्द्र राजीव जैन मिठ्या परिवार,डोडाघाट जैन मंदिर में प्रकाश चन्द अभय जैन ग्राफिक्स परिवार द्वारा की गई। शिविर में सांगानेर के विद्वान राजेश जैन भगवा, विनीत जैन केलगुवा, सचिन जैन, शुभम जैन, निखिल जैन दमोह, प्रिया जैन, इन्द्र जैन मण्डला, सुमनेश जैन, आर्यन जैन, आकाश जैन मोहली, विवेक जैन, अर्पित जेन, अभिशेक जेन, सर्वज्ञ जैन, पीयूष जैन, कमलेश जैन, मोहित जैन, सौरभ जैन, श्रयांस जैन मनोज जैन, अतिशय जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ग्रामीण अंचलो में हुआ शिविर का शुभारम्भ
ललितपुर नगर के महरौनी, तालवेहट, सैदपुर जखोरा में शिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ जहां सांगानेर के विद्वान स्थानीय जैन समाज के पदाधिकारियों के संयोजन में शिक्षण कार्य शिविरार्थियों को सम्पन्न करा रहे है।