Home Blog छत्तीसगढ राज्य मे निर्माणाधीन श्री 10008 मुनिसुव्रतनाथ सौभाग्यम तीर्थ

छत्तीसगढ राज्य मे निर्माणाधीन श्री 10008 मुनिसुव्रतनाथ सौभाग्यम तीर्थ

53
0

श्री१०८ सिद्धांत सागर जी महाराज की परम प्रभावी शिष्या भारत गौरव गणिनी आर्यिका सौभाग्यमती माता जी के ससंघ सानिध्य में 1008 श्री मुनि सुव्रतनाथ सौभाग्यम तीर्थ का छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सोमनी ग्राम में निर्माण हो रहा है नेशनल हाईवे 46 में ठाकुर टोला टोल प्लाजा के समीप उक्त तीर्थ का भव्य शिलान्यास 17. 11.2024 दिन रविवार को गुरु मां के सभी भक्तों के सानिध्य में संपन्न होने जा रहा है शिलान्यास कार्यक्रम में माताजी ससंघ तीर्थ स्थल पर पहुंच चुकी है शिलान्यास समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष (पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ )श्री रमन सिंह जी भी आमंत्रित किए गए हैं उन्होंने छत्तीसगढ़ में बन रहे मुनि सुब्रत नाथ तीर्थ के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है!

17 तारीख को प्रातः 7:00 बजे अभिषेक, शांति धारा, वास्तु पूजन का कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात आर्यिका संघ की आहारचर्या संपन्न होगी। 12:30 बजे अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके पश्चात 1:00 बजे से शिलान्यास का कार्यक्रम प्रारंभ होगा मुख्य जिनालय (श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान) , संत निवास के भूमि पूजन, एवं त्रिकाल चौबीसी मानस्तंभ का भूमि पूजन गणिनी आर्यिका सौभाग्य मति माता जी ससंघ सानिध्य मे संपन्न होगा।

छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर तीव्र गति से निर्मित हो रहे मुनि सुब्रत नाथ सौभाग्यं तिर्थ के निर्माण कार्य के संयोजक श्री सुबोध जी छाबड़ा, मनीष जी, संदीप जी लुहाड़िया दुर्ग,वास्तुविद संजीव जी कासलीवाल भिलाई पूरी टीम के साथ भव्य तीर्थ के निर्माण में जुटे हुए हैं। मुनि सुब्रत नाथ सौभाग्यं तीर्थ छत्तीसगढ़ के शिलान्यास के साक्षी बनने सकल छत्तीसगढ़ दिगंबर जैन समाज, श्री प्रांतीय दिगंबर खंडेलवाल पंचायत के सभी सदस्य, रायपुर जैन समाज, राजनांदगांव, नवापारा राजिम ,वैशाली नगर भिलाई, दुर्ग, भाटापारा, नैला जांजगीर, कोरबा, रायगढ़, कुनकुरी, एवं महाराष्ट्र राजस्थान से भी बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी पहुंचेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य श्री पंकज भैया के द्वारा माताजी के मंगल सानिध्य एवं मार्गदर्शन में सौभाग्यम तीर्थ के सभी ट्रस्टीयों के द्वारा कराया जा रहा है उपरोक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जैन बंधुओ के शामिल होने की अपील सौभाग्य तीर्थ के सभी ट्रस्टीयों के द्वारा की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here