रायपुर (विश्व परिवार ) :श्री आदिनाथ धार्मिक विद्या पाठशाला द्वारा वृद्धाश्रम पहुंचकर सभी वृद्धजनों निवासियों को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया। यह कार्यक्रम भगवान महावीर जन्मकल्याणक के पावन अवसर पर माँ गोदावरी आनंद वृद्धाश्रम, ग्राम गोमची, रायपुर (छ.ग.) में आयोजित किया गया। तारा संस्थान, उदयपुर (राज.) के निर्देशन में संचालित इस वृद्धाश्रम की स्थापना रायपुर में एक वर्ष पूर्व की गई थी। यहाँ लगभग 50 वृद्धजन निवासरत हैं। इस आश्रम में सभी का विशेष स्नेह और देखभाल के साथ ध्यान रखा जाता है।
इस कार्यक्रम से सभी में हर्ष और संतोष की भावना देखने को मिली। वृद्धजनों की सेवा के प्रति प्रेम और समर्पण यह सच्ची सेवा का उदहारण है । तारा संस्थान, उदयपुर के समर्पण और सेवा की भावना के लिए वे विशेष रूप से तारीफ के पात्र हैं साथ ही वह भी धन्यवाद के पास रहें जिन्होंने अपना सहयोग देकर इस पुण्य कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया उनकी निःस्वार्थ सेवा एवं समर्पण प्रशंसा के योग्य है। – संध्या जैन