Home छत्तीसगढ़ श्री दिगंबर जैन मंदिर मालवीय रोड रायपुर में उल्लास पूर्वक आयोजित हुआ...

श्री दिगंबर जैन मंदिर मालवीय रोड रायपुर में उल्लास पूर्वक आयोजित हुआ श्री भक्तामर महामंडल विधान

122
0
रायपुर { विश्व परिवार । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्री दिगम्बर जैन मंदिर, मालवीय रोड़ बड़े मंदिर जी में विराजित मूलनायक श्री आदिनाथ भगवान के समक्ष आज दिनांक 29/12/2024 रविवारीय भक्तामर विधान की श्रृंखला में  श्रीमति अनिता ,रोशनी दीदी, पलक जैन बाबूलाल टॉकीज परिवार के द्वारा बड़े ही भक्ति भाव पूर्वक भगवान का अभिषेक पूजन, शांति धारा, भक्तामर विधान पं संजय जैन के मार्गदर्शन में एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष यशवंत जैन, सचिव  सुजीत जैन, कोषाध्यक्ष दिलीप जैन एवं कार्यकारणी सदस्यों ,महिला मंडल , बालिका मंडल एवं समाज के अनेक लोगों की उपस्थिति में आनंदपूर्वक संपन्न हुआ।
 पंडित सौरभ जैन शास्त्री के मार्गदर्शन एवं श्रीमति संध्या जैन के संचालन में श्री आदिनाथ विद्या धार्मिक पाठशाला  अंतर्गत समाज के बच्चो को जैन विधि अनुसार आज संपूर्ण पूजन विधि एवं बाल बोध भाग 1 में सप्त व्यसनों की जानकारी दी गई, बच्चों में धार्मिक संस्कार एवं धर्म के प्रति उत्साह बना रहे इसलिए बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए एवं उपस्थित लोगों के स्वल्पाहार के पुण्यार्जक श्री पलक  जैन बाबूलाल टॉकीज परिवार रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here