रायपुर (विश्व परिवार)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल के महानदी सभागार में भी श्री हितेंद्र मल्होत्रा, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड ने आज रेलवे की संरचना, परिचालन एवं संरक्षा का अवलोकन करते हुए रेलवे की कार्यक्षमता में और अधिक बढ़ोत्तरी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने ट्रेनों की समयपालनता, यात्री सुविधाओं, संरक्षा और सुरक्षा के स्तर पर जोर देते दिया।
प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद सहित एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उन्होंने रेलवे के विकास कार्यों, संरक्षा परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं और मालभाड़ा परिवहन की प्रगति पर रेलवे के फ्रेंट कस्टमर के साथ बैठक ली।
बैठक में उन्होंने रेल परिचालन को और अधिक कुशल बनाने पर जोर दिया । साथ ही, मालभाड़ा सेवाओं के विस्तार और राजस्व वृद्धि के लिए ठोस रणनीतियों पर काम करने को कहा। उन्होंने पर्यावरण-अनुकूल प्रौद्योगिकियों को अपनाने और ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने पर भी जोर दिया।