रायपुर { विश्व परिवार } : श्रीमद्भागवत कथा को भगवान श्रीकृष्ण का साहित्यिक अवतार माना गया है। श्रीमद्भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है, इसी उद्देश्य के साथ यादव परिवार चरौदा ने एल.आई.जी.-48, दीनदयाल हाउसिंग बोर्ड कालोनी, दादर रोड, चरौदा में इसका आयोजन किया है। ज्ञात हो की कथा 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगी। इस कथा का आयोजन कथावाचक पं. गजेन्द्र प्रसाद चौबे के सानिध्य में किया जा रहा है। कथा संयोजक श्री गोविंन्द कुमार ,श्रीमती सुनीता यादव ने आम लोगों से कथा स्थल पर पहुंचकर श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में शामिल होने की अपील की है। बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मन का शुद्धिकरण होता है और जीवन में शांति बनी रहती है।