रायपुर { विश्व परिवार } } : शुभारंभ फांऊडेशन ने 11 मई को वृदांवन हाल में मदर्स डे मनाया, इस अवसर पर शुभारंभ फांऊडेशन की प्रमुखों ने बताया की सिंगल मदर्स जो बहुत ही संघर्ष से जीवन निर्वाह करती है, ऐसी ही तीस महिलाओं का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया,ये महिलाएँ अपने बच्चों एवं परिवार के साथ जीवन की हर परिस्थिति में ख़ुशी से जिया करती हैं । इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में संगीता मिश्रा, रेखा शर्मा, सुनीता चंद सोरिया, मनीषा सिंग बघेल मौजूद रही। आयोजको में अध्यक्ष सीमा फटकर, अन्नपूर्णा जी, अरुणा यादव, शुभांगी आपटे, गौरी अवधिया, शीला प्रजापति सभी ने माँ का गुणगान किया एवं बताया की माँ ही ईश्वर का दूसरा नाम है।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु यश पटेल, छवि लाल सोनी, लक्ष्मी नारायण लाहोटी जी का खूब सहयोग प्राप्त हुआ।