Home मध्य प्रदेश घटयात्रा जूलूस के साथ हुआ सिद्धचक्र महामंडल विधान का आगाज

घटयात्रा जूलूस के साथ हुआ सिद्धचक्र महामंडल विधान का आगाज

33
0

ध्वजारोहण कर किया महोत्सव के पात्रों का चयन
सिद्धो की आराधना का सुनहरा अवसर इसका लाभ ले

अशोक नगर(विश्व परिवार)। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज की अनुकंपा एवं आचार्यश्री समयसागर जी महामुनीराज परमपूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज के निर्देशन व बाल ब्रह्मचारी प्रदीप भैया जी एवं नरेश भैया जी के सानिध्य में पछाड़ी खेड़ा स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांतिमहायज्ञ का भव्य घटयात्रा जूलूस का आयोजन श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के तत्वावधान पार्श्वनाथ ट्रस्ट कमेटी द्वारा किया गया जिसमें माता वहने अपने सिर पर मंगल कलश लेकर जल लेने निकाली घटयात्रा जूलूस पार्श्वनाथ मंदिर से रवाना होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः पार्श्वनाथ मंदिर प्रांगण में आकर ध्वजारोहण समारोह में बदल गया।
22 से 29 तक चलेगी भगवान की महा आराधना
उक्त आश्य की जानकारी देते हुए जैन समाज के मंत्री विजय धुर्रा ने बताया कि उन्तीस तारीख तक चलने वाली महा आराधना में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य सुरेश चंद्र राजीव कुमार चन्देरी परिवार को मिला जहां ब्र प्रदीप भ इया नरेश भ इया के मंत्रोच्चार के वीच राजीव कुमार मौसम कुमार संस्कार टेंडर्स द्वारा ध्वजारोहण किया गया तदउपरांत मंडल शुद्धि पडंप शुद्धि के साथ ही पात्रों का चयन किया गया इस दौरान प्रतिष्ठा चार्य प्रदीप भ इया ने कहा कि आज आपको सिद्धो की महा आराधना करने का स्वर्णिम अवसर मिला रहा है कल से यहां बैठने को स्थान नहीं मिलेगा सिद्धो की ऐसी महिमा है कि इनकी आराधना सच्चे मन से करने वालो के रोग शोकं दुःख दारुण सब दुर हो जाते हैं।
महोत्सव के पात्रों का चयन कर दिये राजसी वस्त्र
सिद्धचक्र महा मंडल विधान में मैन सुन्दरी श्री पाल राजा वनने का सौभाग्य सुरेश चंद्र सुनील कुमार संजीव कुमार रिक्कू ओडेर परिवार को मिला इसके साथ ही सौ धर्म इन्द्र सुभाष कुमार राहुल कुमार पिपरई धनकुबेर संजीव कुमार मनीष कुमार महावीर टी महा यज्ञ नायक इंजिनियर अनिल कुमार जैन इंसान इन्द्र विनोद कुमार लोकेश कुमार अंकित सन्तूरा सनत इन्द्र कमलेश कुमार सचिन कुमार एन एस महेंद्र इन्द्र प्रमोद कुमार प्रसुन कुमार मंगलदीप ब्रह्म इन्द्र एस के जैन को वनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिन्हें समाज अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद मंत्री शैलेन्द्र श्रागर मन्दिर संयोजक मनोज रन्नौद अंकित सन्तूरा जैन समाज उपाध्यक्ष अजित वरोदिया प्रदीप तारई कोषाध्यक्ष सुनीलअखाई मंत्री शैलेन्द्र श्रागर संजीव भारिल्ल मिडिया प्रभारी अरविंद कचनार एडीटर संजय के टी थूवोनजी कमेटी अध्यक्ष अशोक जैन टींगू महामंत्री विपिन सिंघई हेमंत टडैया दारा वस्त्र आभूषण राजसी पोषक सहित हार मुकुट से सम्मानित किया गया
सभी भक्तों को अपना मन बनाकर रखना है।
इस दौरान जैन समाज मंत्री शैलेन्द्र श्रागर ने कहा कि आज से ही सभी भक्तों को अपना मन बनाकर रखना है भगवान जिनेन्द्र देव की इस महा आराधना में घर का एक ना एक व्यक्ति मंडल पर श्री फल भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त करें और अपने अपने घर विधान का गंधोदक अवश्य लेकर जाये।
इस दौरान राजेन्द्र कुमार राहुल कुमार अथाईखेडा बालचंद सुरेश चंद्र सुरेश चंद्र नीरज कुमार बाबूलाल मनीष कुमार संजय चौधरी सहित अन्य भक्तों को पात्र वनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस दौरान हेमंत टडैया संजीव रिक्कू ओडेर देवेन्द्र भारिल्ल अनिल जैन विनोद भिरिल्य नरेश जैन महावीर तरावली संजीव महावीर टी सहित अन्य प्रमुख जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here