Home दिल्ली सिंधी काउंसिल पूरे देश में चलाएगा अभियान एक दीया श्रीराम के नाम

सिंधी काउंसिल पूरे देश में चलाएगा अभियान एक दीया श्रीराम के नाम

39
0

दिल्ली(विश्व परिवार)। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक दिल्ली में आयोजित की गई जिसमे प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने एक प्रस्ताव रखा की दिवाली के पूर्व एक सफ्ताह पहले सिंधी काउंसिल एक अभियान चलाए एक दीया श्रीराम के नाम इस अभियान को सभी राज्य इकाई ने सराहा और साथ में सभी राज्य इकाई अपने अपने प्रदेश में इस अभियान को चलाएगी एवम साथ में निशुल्क दीया वितरण भी करेगी सिंधी काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लड़ानी ने कहा सभी प्रदेश के सिंधी काउंसिल के सदस्य एक दीया श्रीराम के नाम को आम जनता तक ले जाए आज मुझे खुशी है पूरे देश की मिसाल छत्तीसगढ़ बना है में बधाई देता हु छत्तीसगढ़ इकाई को जिसने श्रीराम के नाम से घर घर दिया वितरण की योजना बनाई है सिंधी काउंसिल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश केशवानी ने कहा पच्चीस साल पूर्व सिंधी काउंसिल का गठन किया गया था आज बहुत सुखद पल है पूरे भारत के हर प्रदेश में सिंधी काउंसिल की इकाई है आज की बैठक में छत्तीसगढ़ के चेयरमैन संजय रहेजा कोषाध्यक्ष विक्की लोहाना मनीष तलरेजा का सम्मान किया गया राष्ट्रीय पदाधिकारी दिल्ली,उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश,बिहार,बंगाल, तमिलनाडु,कर्नाटक,उत्तराखंड, महाराष्ट्र,राजस्थान से आए थे इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लड़ानी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश केशवानी,राष्ट्रीय महामंत्री चंदर लालचंदानी,गुलाब लड़ानी,प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ,दिल्ली अध्यक्ष अशोक लालवानी युवा विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मनवानी,महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनी तोलानी,छत्तीसगढ़ से संजय रहेजा,विक्की लोहाना,मनीष तलरेजा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here