Home Korba सिपेट कोरबा में एआईसीटी प्रायोजित कस्टमाइज्ड मैनूफेक्चरिंग ऑन एडवांस्ड सीएनसी मशीन्स विषय...

सिपेट कोरबा में एआईसीटी प्रायोजित कस्टमाइज्ड मैनूफेक्चरिंग ऑन एडवांस्ड सीएनसी मशीन्स विषय पर छह दिवसीय अटल फैकल्टी डेव्हलपमेंट प्रोग्राम आयोजित

22
0

कोरबा (विश्व परिवार)। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित अटल एफडीपी 2025 के अंतर्गत सिपेट, कोरबा में कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट मैनूफैकचरिंग ऑन एडवांस्ड सीएनसी मशीन्स विषय पर छह दिवसीय फैकल्टी डेव्हलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एम. एल अग्रवाल, अतिरिक्त संचालक, संचालनालय तकनीकी -शिक्षा, नया रायपुर, डॉ. लखिन्दर मुर्म, प्रोफेसर, आईआईआईटी, नया रायपुर एवं डॉ. आलोक साहू, प्रधान निदेशक एवं प्रमुख, सिपेट, कोरबा के उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु सिपेट, कोरबा की सराहना की गई एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। आयोजित कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न तकनीकी संस्थानों जैसे- गुरू घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, बिलासपुर, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, कोरबा, डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी, कोटा, शासकीय पॉलीटेक्निक, कोरबा, शासकीय पॉलीटेक्निक, बिलासपुर, ओपी जिदंल यूनिवर्सिटी, रायगढ़ चौक से कॉलेज, बिलासपुर एवं औद्योगिक संस्थानों से एनटीपीसी, कोरबा, मारुती इंडस्ट्री से संकाय सदस्यों ने भाग लिया। उपरोक्त कार्यक्रम में भारत के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों से विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया, जिसमें मुख्य रूप से डॉ. लखिन्नदर मुर्मु, आईआईआईटी, नया रायपुर, डॉ. दिनेश सिंह जी ठाकुर, डाइट-पुणे, डॉ. प्रशांत कुमार जैन, आईआईआईटीडीएम-जबलपुर, डॉ. महेश भीवापुरकर, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, रायगढ़, डॉ. एम.के. प्रधान, एनआईटी-रायपुर, डॉ. सौम्य गंगोपाध्याय, आईआईटी-भिलाई, डॉ. टी.व्ही.के. गुप्ता, व्हीएनआईटी-नागपुर, डॉ. विकास गोहिल, बीआईटी-वर्धा, श्री राजीव कुमार नायर, डीन- सीएसआईटी, दुर्ग एवं श्री नरेन्द्र कुमार कौशिक, एचटीपीएस, कोरबा ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विषय विशेषज्ञों द्वारा एफडीपी पर डालते हुए उसके महत्व, कार्यशैली एवं उपयोगिता के विषय में विस्तार से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। एफडीपी कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी, कोरबा का विजिट किया गया। आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर सिपेट, कोरबा संस्थान की ओर से श्री राजीव कुमार लिल्हारें, प्रबंधक (तकनीकी) एवं सह समन्वयक (एफडीपी) द्वारा विषय विशेषज्ञों, प्रतिभागियों एवं अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया आयोजित इस कार्यक्रम के समन्यक के रूप में डॉ. दिवेश बी मेश्राम, तकनीकी अधिकारी एवं सिपेट, कोरबा के अन्य कर्मचारियों की सहभागिता से सफल आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here