अंबिकापुर (विश्व परिवार)। अंबिकापुर के गंगापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए छह अपचारी बालक फरार हो गए। बालकों ने सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर फरारी की योजना को अंजाम दिया, जिससे सभी चकमा देकर भागने में सफल हो गए। फरार बालकों में चार सूरजपुर, एक सरगुजा और एक जांजगीर-चांपा जिले से संबंधित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गांधीनगर थाना को सूचित किया गया और पुलिस ने तत्काल तलाश अभियान शुरू कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि सभी फरार बालकों की तलाश जारी है और विभिन्न संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। यह घटना पिछले तीन माह में दूसरी बार सामने आई है, जब बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चे फरार हुए हैं। इससे पहले भी तीन बालकों के फरार होने की घटना हो चुकी है। लगातार दोहराई जा रही इस तरह की घटनाएं संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। यह स्थिति न केवल बालकों के पुनर्वास पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, बल्कि भविष्य में संभावित जोखिमों की ओर भी इशारा करती है, जिस पर प्रशासन को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।