Home नई दिल्ली पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

39
0
  • सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
  • इंटेलिजेंस एजेंसियां बोलीं- पाकिस्तान में बैठा लश्कर का आतंकी मास्टरमाइंड

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के बाद तीन संदिग्धों को स्केच जारी किया गया है। जिनकी पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के नाम से की गई है। पुलिस का कहना है कि, स्केच घायलों और आई विटनेसेस से बातचीत करने के आधार पर बनाया गया है। इन स्केचेस को पूर इलाके में फैलाया जा रहा है, जिससे संदिग्धों की पहचान की जा सके। जांच एजेंसियां भी इंवेस्टिगेशन में जुटी हुई हैं। यह भी पढ़े- पहलगाम आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के तीन लोगों की मौत, सीएम ममता ने कहा, %हम सभी के लिए दुखद समय% जांच में क्या चला पता ? खुफिया एजेंसियों की जांच में ये सामने आया है कि पहलगाम के आतंकी हमले में शामिल हुए आतंकी पीर पंजाल की पहाड़ियों भारत में दाखिल हुए थे और फिर राजौरी से चत्रु, फिर वधावन होते हुए पहलगाम में अपने कदम रखे थे। बता दें, ये इलाका रियासी और उधमपुर जिले के पास आता है। यहां पर गुज्जर और बकरवाल समुदायों की काफी बड़ी आबादी रहती है। यह भी पढ़े-पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सुशील के परिजनों के संपर्क में इंदौर प्रशासन टूरिस्ट प्लेसेस की बढ़ी सुरक्षा जम्मू कश्मीर के पर्यटक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई
है। अधिकारियों की तरफ से पता चला है कि, श्रीनगर में ज्यादातर दुकानें, पेट्रोल स्टेशन के अलावा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं। साथ ही शहर भर में सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली हैं। सार्वजनिक परिवहन भी काफी कम है लेकिन निजी वाहन सामान्य रूप से चल रहे हैं। घाटी के निजी स्कूल्स भी काफी बंद हैं लेकिन सरकारी स्कूल बंद नहीं हैं। पूरी कश्मीर घाटी हैं बंद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद पूरी कश्मीर घाटी बंद है। बता दें, पूरी कश्मीर घाटी करीब 35 साल बाद पहली बार बंद देखी गई है।
इस बंद को समाज के हर एक वर्ग के लोगों और संगठनों का पूरा समर्थन मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को टेररिस्ट्स ने करीब 28 लोगों की हत्या कर दी है। उनमें से ज्यादातर टूरिस्ट्स थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here